डेस्क :पिछले हफ़्ते कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया पायलट को हिरासत में लिया गया, क्योंकि कथित तौर पर फ्लाइट में चढ़ने से ठीक पहले उसके शरीर से शराब की गंध आ रही थी, जिससे टेक-ऑफ में देरी हुई। पायलट को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ऑपरेट करने का काम सौंपा गया था।
एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर टेकऑफ से ठीक पहले एक एयर इंडिया के पायलट को विमान से उतार दिया गया, क्योंकि अधिकारियों ने उसकी ‘फिटनेस’ को लेकर चिंता जताई थी। यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी और पायलट को वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली AI186 फ्लाइट ऑपरेट करनी थी।
