दुबई से सामने आए मसूद ने कहा कि हादी की हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं और उसका नाम झूठे तरीके से फंसाया गया है. मसूद का दावा है कि उसने आईटी सेक्टर के सरकारी ठेकों की लॉबिंग के बदले उस्मान हादी को बड़ी रकम नकद दी थी. इससे पहले यूनुस सरकार ने दावा किया था कि मसूद भारत भागकर मेघालय के रामा हिल्स में छिपा है.
