मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले चार दिनों से लगातार लग रहा भारी ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। खासकर रात के समय 12 से 20 किलोमीटर तक लंबी वाहन कतारें लग रही हैं, जिससे यात्री, ट्रक चालक और इमरजेंसी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण मुंबई और गुजरात के बीच आवाजाही बढ़ने से हालात और बिगड़ गए हैं। वर्सोवा खाड़ी के पुराने ब्रिज पर चल रहे कंक्रीटीकरण कार्य और पहले किए गए वाइट टॉपिंग में खामियों के चलते सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है।
दिन में पुलिस तैनाती से कुछ राहत मिलती है, लेकिन रात में वॉर्डन की कमी और कमजोर ट्रैफिक प्लानिंग के कारण हालात काबू से बाहर हो जाते हैं। एनएचएआई और ट्रैफिक विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, जबकि यात्रियों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है।
आशुतोष झा
