डेस्क :मंगलवार सुबह अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के अनुसार, इस हादसे में छह से सात लोगों के मरने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की बचाव टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। घायलों को इलाज के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने कहा, “बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों के मरने की खबरें हैं।
