‘मुंह में मूत दूंगी’, ऐसा कहने वाली UP पुलिस की सब इंस्पेक्टर रत्ना राठी सस्पेंड हुई। वीडियो मेरठ का है। सरकारी काम का बहाना लेकर अलीगढ़ से मुजफ्फरनगर गईं, लेकिन शॉपिंग करने पहुंच गईं मेरठ। बीच सड़क पर कार को लेकर विवाद हुआ और दारोगा जी ने वर्दी का रुआब दिखा डाला।
