डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओमान के पोरबंदर से मस्कट के लिए अपनी पहली समुद्री यात्रा पर रवाना हुए आईएनएसवी कौंडिन्या पर अपनी खुशी जाहिर की। जहाज की विशिष्ट विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएनएसवी कौंडिन्या का निर्माण प्राचीन भारतीय सिलाई-जहाज तकनीक से किया गया है, जो भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को दर्शाता है। उन्होंने इस अनूठे जहाज को साकार करने में लगे समर्पित प्रयासों के लिए भारतीय नौसेना, डिजाइनरों, कारीगरों और जहाज निर्माताओं को बधाई दी।
