डेस्क :सुप्रीम कोर्ट फिलहाल 5 जनवरी 2026 तक सर्दियों की छुट्टी पर है। लेकिन एक मामला ऐसा है जिसके लिए विंटर ब्रेक में भी सुप्रीम कोर्ट का ताला खोला जाएगा और सुनवाई होगी। मामला है उन्नाव रेप केस का जिसमें हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्विक्टेड रेपिस्ट पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आजीवन कारावास को रद्द करके जमानत दे दी। सिंगर को जमानत देने वाले हाई कोर्ट के आदेश को अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सर्वोच्च अदालत में सीबीआई ने जो दलील दी है, उससे माना जा रहा है कि पूरा केस ही पलट जाएगा। दरअसल, सीबीआई ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने गंभीर गलती की है।
