अन्य बिहार

सौ क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले किसानों की स्लॉट बुकिंग की सीमा बढ़ाई

28 दिसंबर 2025, जबलपुर:सौ क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले किसानों की स्लॉट बुकिंग की सीमा बढ़ाई – राज्य शासन ने कलेक्टर जबलपुर राघवेंद्र सिंह द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर सौ क्विंटल से अधिक मात्रा में समर्थन मूल्य धान का विक्रय करने वाले किसानों के लिये स्लॉट बुकिंग की सीमा चार से बढ़ाकर छह कर दी है।अब प्रतिदिन प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर सौ क्विंटल से अधिक वाले किसानों द्वारा छह स्लॉट बुक किये जा सकेंगे।

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र के अनुसार शासन द्वारा जारी धान उपार्जन नीति के क्रिन्यावयन के जारी मानक प्रक्रिया में प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक धान विक्रय करने वाले किसानों के चार स्लॉट बुक करने के प्रावधान किये गये थे। इस वजह से बड़े किसानों को अपनी उपज का विक्रय करने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया बड़े किसानों की इस कठिनाई को देखते हुए कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आयुक्त, नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण को स्लॉट बुकिंग की इस सीमा को चार से बढ़ाकर छह करने का प्रस्ताव भेजा था।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर संशोधन कर दिया गया है और अब बढ़ी हुई सीमा के अनुसार प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर 100 क्विंटल से अधिक का धान का विक्रय करने वाले किसानों की स्लॉट बुंकिग भी प्रारंभ हो गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक धान उपार्जन के लिये पंजीयन कराने वाले जिले के 55 हजार 091 किसानों में से अभी तक 46 हजार 105 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए जा चुके है। पोर्टल के अनुसार अभी 9 जनवरी तक के स्लॉट ओपन हैं।

28 दिसंबर 2025, भोपाल: प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने दुग्ध उत्पादक किसान से की भेंट, दूध उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर – पशुपालन एवं डेयरी विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने आज विदिशा

 

27 दिसंबर 2025, रीवा: आधुनिक कृषि उपकरणों को देखकर आकर्षित हुए किसान – रीवा जिले के बसामन मामा में गत दिवस किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *