स्थानीय

दरभंगा : उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने के खिलाफ NSUI और युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

दरभंगा (बिनोद कुमार) : उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के ख़िलाफ़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) एवं भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर उपस्थित रहे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अध्यक्ष भाई नसरूल्लाह ने कहा कि केंद्र सरकार देश की बेटियों को इंसाफ की जगह रेपिस्टों को रिहाई दिलवाने में लगी है। भाई नसरूल्लाह ने बताया कि पिछले 7-8 वर्षों से उन्नाव की बेटी अदालतों के चक्कर काट रही थी, ताकि उसे इंसाफ़ मिल सके और आरोपी भाजपा विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद कि सजा मिल सके। ये कितनी शर्म कि बात है कि पहले तो उन्नाव कि बेटी के साथ भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रेप किया, उसके बाद उसके परिवार के कई सदस्यों को मौत के घाट उतारने का भी काम किया। ये सब करने के बाद भी जब कुलदीप सिंह सेंगर का मन नहीं भरा तो जिस उन्नाव की बेटी का रेप किया था, उसका एक्सीडेंट भी करवाया। उस 17 वर्ष की बच्ची को इलाज के दौरान पूरे शरीर में 250 टांके लगे और शरीर के कई हिस्सों में रॉड लगाए गए, तब जाकर उसकी जान बची। जो भाजपा सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा जोर-शोर से लगाती है, उसी का विधायक एक बेटी का रेप कर और उसके परिवार को मिटाकर अब उसकी जान के पीछे पड़ा है। कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत देने का निर्णय देश की जनता को मंजूर नहीं है। देशवासी अब इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे और उन्नाव की बेटी को इंसाफ़ दिलाने का काम करेंगे।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह ने कहा कि जब सत्ता और अदालतें अपराधियों के साथ हों, तब जनता की अदालत में ही इस लड़ाई को लड़ना अंतिम तरीका है और हम सब इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे। जब तक उन्नाव कि बेटी को इंसाफ़ नहीं मिलेगा, तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।

प्रदर्शन में ओमप्रकाश पासवान, तल्हा ताबिश, जावेद अख्तर, देवेन्द्र प्रसाद, मो. अफसार, विक्की कुमार, मो. सद्दाम, नदीम अहमद एवं एहसान खान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *