डेस्क : बेंगलुरु में लड़की से अभद्रता का एक शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक का प्रपोजल ठुकराने पर युवक ने सड़क पर गाड़ी रोक कर युवती के साथ अभद्र हरकत की. युवती ने आरोप लगते हुए कहा कि उसकी पहचान आरोपी से 30 सितंबर 2024 को इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत और दोस्ती हुई, लेकिन बाद में आरोपी उस पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब युवक के प्रस्ताव का विरोध किया तो वह आक्रामक हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्पीड़न से परेशान होकर उसने अपनी टेलीकॉलर की नौकरी छोड़ दी और रहने के लिए पीजी में शिफ्ट हो गई.
