डेस्क :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री सेहत योजना को जनवरी से शुरू करने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की बैठक की समीक्षा करते हुए मान ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना और लोगों के आर्थिक बोझ को कम करना है।
