
दरभंगा। सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ गोपालजी ठाकुर के सौजन्य से दरभंगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतिम दिन विभिन्न प्रकार के खेल के फाइनल मैच और समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने विधायक डॉ मुरारी मोहन झा विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी, विधायक, सुजित कुमार सिंह, विधायक ईश्वर मंडल जिला परिषद् अध्यक्ष, सीता देवी पूर्व विधायक अमरनाथ गामी जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्यजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा बैलून का गुच्छा उड़ाकर किए खेला मैच की शुरुआत की गई। खिलाड़ियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथि केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, गौड़बौराम विधायक सुजीत कुमार, बेनीपुर विधायक विनय चौधरी, दरभंगा ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल जी सहित कई गणमान्य लोगों को पाग एवं चादर देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया एवं खिलाड़ियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से अपने संबोधन में कहा सरकार ने खेल में असीमित अवसर खोले हैं, आज खेल में अवसर सीमित नहीं हैं। आज देश में एक ऐसा माहौल बनाया गया है जहां चयन परिचय या अधिकार के आधार पर नहीं, बल्कि कौशल और प्रतिभा के आधार पर होता है। आज, सबसे गरीब परिवार का बच्चा भी कम उम्र में शीर्ष पर पहुंच सकता है। पीएम ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश के प्रयासों पर जोर दिया और युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव हर निर्वाचन क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर सकता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आने वाले वर्षों में भारत कई बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है। 2030 में, भारत अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। यह आप जैसे युवा एथलीटों के लिए एक बड़ा अवसर होगा। इतना ही नहीं, भारत सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक की मेजबानी करने का भी प्रयास कर रहा है जो 2036 में। जो युवा आज 10 या 12 साल के हैं, वे 2036 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।