डेस्क :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में तथाकथित “वीआईपी” का मुद्दा तो उठाया, लेकिन उचित समय पर सबूत पेश करने को कहे जाने पर पीछे हट गई। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस मामले को लेकर गंभीर होती, तो वह अदालत के सामने अपना बयान और सबूत पेश कर सकती थी। उस समय डीजीपी ने एक जन अपील जारी कर “वीआईपी” के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने का आग्रह किया था।
