मुंबई, 24 दिसंबर
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। बुधवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और MNS अध्यक्ष राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन में शिवसेना (UBT), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शरद पवार गुट की NCP (SP) शामिल होंगी। बीएमसी चुनाव के लिए संभावित सीट बंटवारे में शिवसेना (UBT) 145–150, MNS 65–70 और NCP (SP) 10–15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, BMC सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे, जबकि मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी।
आशुतोष झा
