
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन क्रिकेट के छह टीम के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
खेल की शुरुआत बहादुरपुर क्रिकेट क्लब तथा लहेरियासराय क्रिकेट क्लब के बीच जमकर खेल हुए जिसमें बहादुरपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान अनिकेत चौधरी ने टॉस जीकर बल्लेबाजी की अनिकेत ने 35 और अमरेश चौधरी ने 58, 9रन बनाए जबकि आदित्य राज ने 2 तथा प्रकृति साह ने 1 विकेट लिए। दूसरी पारी में रहमतुल्लाह ने 24 बनाए, रामबाबू ने 3 विकेट, अनिल कुमार ने 3 विकेट तथा अंशित ने 2 रन लिए। इसके बाद बेनीपुर क्रिकेट क्लब, गौराबोराम के बीच मैच खेला गया। जिसमें प्रशांत कुमार मो फ़ैश तथा रूपम पासवान ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि तीसरा मैच बहेरी क्रिकेट क्लब और बहादुरपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर अपने प्रदर्शन किए। दूसरे सत्र में बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। शिवम् कुमार कार्तिक कुमार गुलशन कुमार, सत्यजीत कुमार ने उम्दा जलवे दिखाए।
आराध्या कुमारी मिठी कुमारी वंशिका तथा सनाया ने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इधर सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक प्रेम कुमार मिश्र रिंकू ने बताया यह महोत्सव लगातार तीन दिनों तक चलता रहेगा।