
दरभंगा। मद्द निषेध विभाग को देर रात्रि मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा एकमी घाट पुल से पश्चिम बंगाल की नंबर वाली एक ट्रक पर पशु के चारा है उसमें भारी मात्रा में शराब लेकर कहीं डिलीवरी करने जा रहा है। इसी बीच मद निषेध पुलिस दलबल के साथ समय से पूर्व एकमी घाट पुल पहुंची और ट्रक को देखते ही उसे रोका और गहन चेकिंग किया। ट्रक चेक करने के बाद भी जब पुलिस को शराब नहीं मिला तो पुलिस ने ड्राइवर के केबिन को खंगाला तो ड्राइवर के केबिन में बने दूसरे केबिन में चेक करने पर भारी मात्रा में शराब पुलिस ने जप्त किया। सभी शराब विदेशी शराब है जिसमें बीयर और रॉयल स्टैज शामिल है, पुलिस ने बताया कुल 40 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया। इसमें दो आरोपी एक ड्राइवर और एक खलासी को गिरफ्तार किया गया। ट्रक को जब्त कर मद निषेध थाना लाई गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही गिरफ्तार सुमित कुमार और शंकर चौपाल दोनों दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के बीरनिया गांव का निवासी बताए जा रहे है।