अन्य

दरभंगा में 33 वे साल भी सजेगी फूलो की बगिया,10 हजार से ज्यादा गमले सजाए जाने के अनुमान,उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा द्वारा आयोजित होने वाले शानदार 33 वी पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में होने जा रहा

दरभंगा। नगर भवन के निकट एक निजी होटल पर दरभंगा में आयोजित होने वाले शानदार 33 वी पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला कार्यक्रम को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजको ने संवाददाताओ को संबोधित करते हुए बताया की उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा के द्वारा 33 वी पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी जो प्रधान पोस्ट ऑफिस, लालबाग, दरभंगा के सामने आयोजित होने जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया के यह आयोजन बच्चों और परिवार को इको फ्रेंडली आदत अपने घर से ही आरंभ करने की प्रेरणा देता है। संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों का यह मानना है कि बागवानी द्वारा जनसाधारण और समाज में एक प्रकृति से जुडी जिम्मेदारियो का उत्तरदायित्व की भावनाओ का संचार और विस्तार किया जा सकता है। संस्था की अध्यक्षा डॉ. लता खेतान ने कहा 28 और 29 दिसंबर 2025 को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पौधों का संकलन किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। 28 तारीख को बड़े पौधे और 29 तारीख को सभी प्रकार के पौधे लाइब्रेरी में एकत्रित किए जाएंगे। 30 दिसंबर को कट फ्लावर, माला, टेबल डेकोरेशन, बुके और अन्य प्रदर्शनी के लायक सामग्री 1 बजे दिन तक स्वीकार की जाएगी। वही 30 दिसंबर के दिन 2 बजे देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक जो दिल्ली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूसा और दरभंगा के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न कैटेगरी में सजाए गए पौधों का जजमेंट किया जाएगा। सभी केटेगरी में श्रेष्ठ विजेताओं का चुनाव भी किया जाएगा। महासचिव, राघवेन्द्र कुमार ने बताया आगामी 30दिसम्बर को सुबह 9:30 बजे से बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरुकता रैली शहर में निकाली जाएगी। इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता स्कूली बच्चों के बीच की जाएगी । 31 दिसंबर की सुबह को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा और इस समय विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। सुबह 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उद्घाटन भी होगा। उसके बाद या पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। 1 जनवरी 2026 को 10 बजे से लेकर प्रातः 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक या पुष्प प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली रहेगी। इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से संस्था के पदाधिकारियो और सदस्यों ने यह बताया हमारी यह संस्था वर्ष 1992 से आरंभ यह प्रदर्शनी लोगों के बीच में पर्यावरण के प्रति सजगता और प्रकृति की सुरक्षा के लिए जागरूक होने के लिए लगातार प्रेरित करती रही है। लोगों को अपने घर, कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक फूल पौधे वृक्ष लगाने की आवश्यकता है जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है। यह प्रदर्शनी सभी लोगों के लिए उम्र जाति धर्म से ऊपर एक प्रकृति प्रेम का संदेश देती है और उसके निकट रहने के लिए प्रेरित भी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *