डेस्क :महाराष्ट्र में सदानंद वसंत डेट को अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किए जाने की संभावना है। केंद्र सरकार ने डेट को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के पद से मुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्हें उनके मूल विभाग, महाराष्ट्र में वापस भेज दिया गया है। इस संबंध में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर निर्णय को मंजूरी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सोमवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया।
