
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर दरभंगा जिला दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष,अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में दर्जनों दिव्यांगों के साथ दिव्यांगों की मांगों को लेकर धरनास्थल पर धरना दिया गया। मांगो को लेकर एक धारना को संबोधित करते हुए दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ नायक ने बताया हमारे तीन प्रमुख मांगे हैं। जिसमें वर्ष 2001 में पूर्व विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी के द्वारा वर्ष 2001 में हॉस्पिटल रोड, डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के सामने दिव्यांगों के लिए भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन कुछ सालों बाद जबरन दिव्यांगों से उक्त भवन को खाली कराकर दूसरे लोग उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा आखिर यह दूसरे लोग कैसे रह रहे हैं, हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं उक्त भवन को खाली कराकर दिव्यांगों को सौंपा जाए। हमारी दूसरी मांग दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए पांच डिसमिल सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाए। और शिक्षित एवं स्नातक कर बेरोजगार बैठे दिव्यांगो को बेरोजगारी भत्ता के साथ सरकारी सहायता उपलब्ध कराते हुए दिव्यांगों को सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाए। धरना पर बैठे संघ के जिला सचिव, आमिर हुसैन, कोषाध्यक्ष, मो सिकंदर, मीडिया प्रभारी रणजीत मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष सदर पप्पू साह, संगठन महामंत्री सुरेश शाह, प्रिया पासवान हनुमान नगर प्रखंड अध्यक्ष, मो शमशेर, राजन राम, गोलू मंडल, आशा परवीन महिला प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष बहेड़ी, जमाल अशरफ सहित अन्य मौजूद रहे।