स्थानीय

दरभंगा : कल ‘स्पीक मैके’ के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार पं. भुवनेश्व कोमकली

कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 11:30 बजे से संगीत नाट्य विभाग, एलएनएमयू में किया जाएगा

तबले पर पवन सैम एवं हारमोनियम पर स्वानंद कुलकर्णी करेंगे संगत

दरभंगा : ‘स्पीक मैके’ दरभंगा अध्याय एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में  कल यानी रविवार (13 मार्च) को दिन के 11:30 बजे से ‘स्पीक मैके’  की ‘विरासत श्रृंखला’ के अंतर्गत ‘सोदाहरण व्याख्यान सह गायन’ की प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार पंडित भुवनेश्व कोमकली करेंगे। तबले पर संगत पवन सैम एवं हारमोनियम पर संगत स्वानंद कुलकर्णी करेंगे। पंडित भुवनेश्व कोमकली ग्वालियर घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक पंडित मुकुल शिवपुत्रा के पुत्र हैं एवं स्व. कुमार गंधर्व के नाती हैं।

इस कार्यक्रम की समन्वयक संगीत नाट्य विभाग, ललित नारायण मिश्र विश्वविद्यालय, दरभंगा की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पम नारायण होंगी। कार्यक्रम का आयोजन संगीत नाट्य विभाग में किया जाएगा। ज्ञात हो कि ‘स्पीक मैके’ स्वयंसेवी संस्था पिछले 44 वर्षों से लगातार भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं भारतीय संस्कृति-सभ्यता को युवा पीढ़ी के साथ आत्मसात कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के नियमों के अनुसार किया जाएगा। यह जानकारी ‘स्पीक मैके’ दरभंगा अध्याय के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र ने दी।