डेस्क :पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियुक्ति पत्र सौंपते समय एक महिला डॉक्टर के चेहरे से नकाब हटा दिया। कोठीबाग थाने के थाने में बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटना से मुस्लिम महिलाओं में अत्यधिक तनाव फैल गया है।
