डेस्क :लाल किला विस्फोट मामले में आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला की एनआईए हिरासत को दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को सात दिन के लिए बढ़ा दिया। अदालत ने फरीदाबाद निवासी सोयब को भी पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिस पर लाल किला बम हमलावर उमर-उन-नबी को पनाह देने का आरोप है। जांच एजेंसी ने 15 दिसंबर को दी गई उनकी पिछली चार दिवसीय एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सोयब और बिलाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। मीडियाकर्मियों को कार्यवाही कवर करने से रोक दिया गया था।
