अन्य

युवराज, कपिलेश्वर सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा राज हॉस्पिटल परिसर में शिव चर्चा का हुआ आयोजन, उदेश्य देशवासियो के लिए नया वर्ष सुख और समृद्धि लेकर आये

दरभंगा। शुक्रवार को दरभंगा राज सर्वें कार्यालय परिसर स्थित राज हॉस्पिटल परिसर मे दरभंगा के आनवान और शान महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह के वंशज व पौत्र युवराज, कपिलेश्वर की ओर से परिसर में भव्य जागरण शिव चर्चा का आयोजन संतोष सिंह के नेतृत्व में युवराज, कपिलेश्वर सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ठंड में भी लोग शिव चर्चा में पहुंचे और रंग मंच के कलाकारों द्वारा नृत्य, गायन द्वारा रंग मंच की प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया। इस शिव चर्चा कार्यक्रम का उदेश्य आने वाला नया साल सुख और समृद्धि भारतवासीयों के लिए लेके आये। कार्यक्रम का आयोजन युवराज कपिलेश्वर सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया!कर्यक्रम मे मुख्य रूप से आसुतोष दत्ता, अमरकांत झा, रंजन शर्मा, चन्दन सिंह, आर के दता, कन्हैया दुबे, बुच्चन जी, नितिन कुमार, संतोष झा, खुसबू कुमारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *