
दरभंगा। दरभंगा नगर निगम के सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री शवय निधि योजना को लेकर दरभंगा नगर निगम नगर प्रबंधक,( सिटी मैनेजर ) प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हु इस खास बैठक में विभिन्न बैंकों के विभिन्न बैंक प्रबंधकों ने भाग लिया। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना को लेकर बैंकों के मैनेजरो के साथ एक खास बैठक की गई है। उन्होंने बताया रोजगार के लिए एक साथ ₹50 हजार दिए जाते हैं जिसे तीन किस्तों में दिया जाता है पहले किस्त में 10 हजार दूसरे में 15 हजार और तीसरे में 25 हजार दिए जाते है। इस वर्ष जारी होने वाली राशि और अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई है। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है और साइबर फ्रॉड से कैसे बचना है इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई की जा सकती है अभी इसके कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया यह बैठक दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बेंडर जोन में आने वाले लोगो के लिए रखी गई है। साइबर फ्रॉड के शिकार होने वाले लोग बैंकों से संपर्क कर सकते हैं और बैंक साइबर सेल के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। परियोजना प्रबंधक सिकंदर आजम ने कहा बैंकर्स के साथ बैठक की गई है जीविका आजीविका वालों में जो खाता खोलने में दिक्कत आ रही है उसे पर बैठक में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा जीविका और अजीविका का कोई भी समस्या की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया जीविका से संबंधित जीविका कार्यालय में जो भी फाइल आती है उसे समय पर पूरा कर लिया जाता है।