अन्य

भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का मिथिला की मिट्टी को पहला प्रणाम, घोषणा के बाद दरभंगा सहित मिथिला के प्रमुख धर्मस्थलों में पहुंचकर लिया आशीर्वाद

कार्यकर्ताओं,आमजनो में दिखा उत्साह, श्यामा माई मंदिर से लेकर बाबा कुशेश्वरस्थान तक की यात्रा, जनता और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत : संजय सरावगी

 

 

 

दरभंगा। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी का मिथिला की मिट्टी को पहला प्रणाम, घोषणा के बाद दरभंगा सहित मिथिला के प्रमुख धर्मस्थलों में पहुंचकर लिया आशीर्वाद शास्त्री चौक निकट दरभंगा रेलवे जंक्शन स्थित आवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता,मिथिला और अपनी जन्मभूमि के प्रति भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का प्रेम उनके आचरण में हमेशा दिखाई देता रहा है। मिथिला की परंपरा रही है कि हर शुभ कार्य की शुरुआत पहले अपनी धरती और अपने आराध्य को नमन करके की जाती है। इसी संस्कार को निभाते हुए मिथिला के लाल श्री सरावगी को जब प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उन्होंने किसी औपचारिक कार्यक्रम से पहले मिथिला की पावन धरती पर पहुंचकर अपने धर्मस्थलीयों एवं आराध्य देवों के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। यह उनकी पहचान से जुड़ा वह भाव है जिसमें मिथिला और उसकी माटी सदैव सर्वोपरि रहती है। अपनी माटी का सम्मान तथा जनता के बीच रहकर आगे बढ़ना, उनके व्यक्तित्व की वही विशेषता है जो उन्हें यहां तक लाई है।

सोमवार को पार्टी की ओर से हुई घोषणा के बाद श्री सरावगी सबसे पहले दरभंगा के प्रसिद्ध माँ श्यामा माई मंदिर पहुंचकर मां श्यामा की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मंदिर मिथिला में शक्ति उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है और पीढ़ियों से जनआस्था का प्रतीक रहा है। पूजा के उपरांत उन्होंने कहा कि यह धरती मेरे लिए मां के समान है। यहीं से मेरी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई और यहीं की जनता ने मुझे छह बार अपना प्रतिनिधि चुनकर सेवा का अवसर दिया। मौके पर नगरवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। अपने नेता को प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व से सम्मानित होते देख कार्यकर्ताओं में गर्व और उल्लास साफ झलक रहा था। दरभंगा पहुंचते ही जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा, नारों और अभिनंदन से पूरा शहर उत्सवी माहौल में नजर आया। मंगलवार को भी दरभंगा स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से देर रात तक हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक उनके आवास पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। भाजपा कार्यकर्ताओं कहा दरभंगा के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना पूरे मिथिला के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। मंगलवार को ही श्री सरावगी ने शिवाजीनगर स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश को नमन किया। इसके बाद वे गांधी चौक स्थित अपने कुलगुरु के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पारिवारिक परंपरा के अनुसार शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। फिर बुधवार की सुबह वे हजारों कार्यकर्ताओं के स्वागत-अभिनंदन के बीच मिथिला के बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का किया दर्शन यह मंदिर वर्षों से मिथिला क्षेत्र में शिवभक्तों की आस्था का केंद्र रहा है, जहां सावन सहित विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने प्रदेश की समृद्धि, संगठन की मजबूती और जनकल्याण की कामना किया।

कुशेश्वरस्थान जाने के क्रम में रास्ते भर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोककर फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इसके बाद वे कसरौर स्थित प्राचीन ज्वाला मुखी मंदिर पहुंचे। मान्यता है कि यहां मां शक्ति की विशेष कृपा रहती है और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं के साथ परिवार की सुख-समृद्धि की कामना लेकर यहां आते हैं। तत्पश्चात उन्होंने नवादा भगवती मंदिर में मां भगवती के दर्शन किए, जो मिथिला क्षेत्र में शक्ति उपासना का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। इसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ दरभंगा के प्रसिद्ध हजारी नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर मिथिला की धार्मिक पहचान का अहम हिस्सा है, जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

गौरतलब है श्री सरावगी दरभंगा नगर विधानसभा से लगातार छह बार विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। दरभंगा उनकी जन्मस्थली है और मिथिला की सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना से उनका रिश्ता बचपन से जुड़ा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली यात्रा साफ संदेश देती है उनके लिए मिथिला, उसकी परंपरा, उसकी आस्था और उसकी जनता सर्वोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *