अन्य

मिथिला महोत्सव से मिथिला भवन तक : मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात में नए अध्याय की शुरुआत

पुणे (आशुतोष झा) : आज का दिन मिथिला समाज के लिए अत्यंत गर्व, उत्साह और आशा से भरा रहा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऋषि झा, पवन चौधरी एवं जटाशंकर चौधरी की शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई, जो मिथिला समाज के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण ‘मील का पत्थर’ मानी जा रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आगामी मिथिला महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु औपचारिक आमंत्रण-पत्र सौंपा गया. साथ ही, पुणे जैसे महानगर में ‘मिथिला भवन’ की स्थापना की बहुप्रतीक्षित मांग भी उनके समक्ष रखी गई. इसके अलावा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक एकता और प्रवासी मिथिला समाज से जुड़े कई अहम विषयों पर भी गंभीर और सकारात्मक संवाद हुआ.

मुख्यमंत्री ने पूरे धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सभी बातों को सुना तथा मिथिला समाज की सांस्कृतिक विरासत, एकजुटता और भावनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उनके सकारात्मक रुख से यह स्पष्ट हुआ कि मिथिला समाज की अपेक्षाओं को शासन स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है.

यह भेंट न केवल एक औपचारिक मुलाकात रही, बल्कि मिथिला समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और संस्थागत से सशक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत पहल साबित हुई. इससे समाज में नई ऊर्जा, विश्वास और संकल्प का संचार हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *