अन्य

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले सांसद, मिथिला औद्योगिक बोर्ड के गठन का किया आग्रह केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मिथिला के विकास को लेकर हुई विस्तृत चर्चा मिथिला के बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने के लिए मुखर हुए सांसद, वित्त मंत्री से मिलकर रखी मांग

 

दरभंगा। सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण से की मुलाक़ात सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को वित्त मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखकर विस्तार से चर्चा किया। इस मुलाकात के दौरान सांसद डॉ. ठाकुर ने वित्त मंत्री को मिथिला की परंपरा के अनुरूप पाग, चादर एवं मखाना की माला भेंट कर सम्मानित किया। वित्त मंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा की सराहना करते हुए सांसद द्वारा रखे गए विकास संबंधी प्रस्तावों पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। डॉ. ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मिथिला में नब्बे के दशक से बंद परे औद्योगिक इकाइयों को चालू करने तथा नए सिरे से रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए मिथिला औद्योगिक बोर्ड की स्थापना की संभावना पर चर्चा करते हुए कहा दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन की व्यवस्था करना आवश्यक है जिसके लिए मखाना, हस्तशिल्प एवं स्थानीय कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मिथिला औद्योगिक बोर्ड की संभावना वरदान साबित हो सकता है तथा इसे आगामी बजट में इसे शामिल करना मिल का पत्थर साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मिथिला को पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मिथिला क्षेत्र बाढ़, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार के सहयोग से विशेष विकास योजनाओं की संभावनाओं पर पहल करने की आवश्यकता है। सांसद ने वित्त मंत्री से उत्तर बिहार के केंद्र दरभंगा में आईआईटी की स्थापना, दरभंगा स्थित लड़कियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाली डब्ल्यूआईटी को केंद्रीय संस्थान का दर्जा देने, दरभंगा में आईआईएम की स्थापना, खेल को प्रोत्साहन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान, मिथिला क्षेत्र के बंद परे चीनी मिलों पेपर मिल तथा सूता मिल को पुर्नस्थापित करने दरभंगा राज किला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने लहेरियासराय से सहरसा तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन के लिए राशि स्वीकृत किए जाने सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर आगामी बजट में पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि मिथिला क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये सभी पहल आने वाले समय में मिथिला के विकास को देश के मानचित्र पर स्थापित कर सकता है।

सांसद डा ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं और सहयोग से आने वाले समय में दरभंगा एवं मिथिला क्षेत्र में आधारभूत संरचना, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि की पहल के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की स्थापना दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने, आईटी पार्क दरभंगा आमस एक्सप्रेस वे गोरखपुर सिलिगुड़ी एक्सप्रेस पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे आदि का निर्माण मोदी सरकार के उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *