
दरभंगा। राज्यसभा में सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपूरक अनुदानों के समर्थन में बोलते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी,निर्णायक, संवेदनशील नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया। आज देश जिस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके मूल में मोदी सरकार की स्पष्ट नीयत, सशक्त नीतियाँ और ईमानदार क्रियान्वयन है। डॉ. गुप्ता ने कहा उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास को केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि बिहार जैसे ऐतिहासिक और श्रमशील राज्यों तक समान रूप से पहुँचाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में विश्व-स्तरीय संस्थानों की स्थापना, अनुसंधान को बढ़ावा तथा युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के प्रयास बिहार के मेधावी छात्रों के लिए नए अवसर खोल रहे हैं। उन्होंने MSME सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों को बिहार के लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए संजीवनी बताते हुए कहा कि हथकरघा, खादी, खाद्य प्रसंस्करण और छोटे विनिर्माण से जुड़े लाखों उद्यमियों को तकनीकी सहायता, ऋण सुविधा और कौशल विकास का लाभ मिल रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव है। नारी सशक्तिकरण पर बोलते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा उज्ज्वला योजना के माध्यम से बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों को धुएँ से मुक्ति मिली है। यह योजना केवल रसोई गैस कनेक्शन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण की गारंटी है। पंजीकृत MSMEs में महिला उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि महिलाएँ आज विकास की धुरी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में किए गए प्रावधान बिहार के ग्रामीण अर्थतंत्र को सशक्त बना रहे हैं। दूध उत्पादन में वृद्धि, देशी नस्लों का संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास सीधे तौर पर छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुँचा रहे हैं। यह सरकार किसान कल्याण को केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प मानती है। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा नई ऊँचाइयों पर पहुँची है। चाबहार बंदरगाह जैसी परियोजनाएँ भारत को एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विश्वसनीय शक्ति के रूप में स्थापित कर रही हैं। ये अनुपूरक अनुदान केवल वित्तीय प्रावधान नहीं, बल्कि विकसित भारत और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ इन अनुदानों का समर्थन किया। देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर राज्य के समावेशी विकास के लिए मोदी सरकार को साधुवाद दिया।