स्थानीय

दरभंगा : NSUI ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने को लेकर किया CM नीतीश का पुतला दहन

दरभंगा (बिनोद कुमार) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की NSUI इकाई ने नियुक्ति-पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के विरोध में आज विवि परिसर में प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला दहन किया.

संगठन के मिथिला विवि अध्यक्ष नसरूल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. नीतीश कुमार ने नियुक्ति-पत्र वितरण के दौरान महिला का हिज़ाब खींचकर बिहार की सभी महिलाओं का अपमान किया है. बिहार की जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी. सीएम को बिहार की सभी महिलाओं से माफ़ी मांगनी पड़ेगी. अगर, नीतीश कुमार माफ़ी नहीं मांगेगे तो पूरे राज्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान NSUI के विवि उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, तल्हा ताबिश, नगर अध्यक्ष मो. अफसार, जिला सचिव जावेद अख्तर, साहिल सिंह राजपूत, सम्भूषण यादव, साजिद खान, विक्की कुमार, मो. सद्दाम एवं एहतेशाम सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *