
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सत्र 2025-2027 के नामांकन में हो रही एक ऑन स्पॉट नामांकन का मेरिट लिस्ट निकालने के बावजूद नामांकन डिपार्टमेंट सहित महाविद्यालय में नामांकन नहीं होने के कारण छात्र छात्राओ का आक्रोश बढ़ गया। छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष, आसिफ कमाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत चारों जिलों से डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं कुलपति कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते रहे और छात्र अपनी मांगो को लेकर मांग कर रहे थे। जिसमें छात्र जदयू ने छात्र-छात्राओं के समस्या को देखते हुए छात्र हित में छात्र छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित हो। छात्र नेता आसिफ कमाल ने कहा डीएसडब्ल्यू के द्वारा तानाशाही रवैया के करण ऑन स्पॉट नामांकन को रद्द करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। छात्र जदयू अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा कि छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना निंदनीय है जो भी छात्र है ऑनस्पॉट नामांकन के लिए अपना सिलेक्शन लेटर उनका निकाले हैं। कुलपति नामांकन तिथि सुनिश्चित कर अविलंब नामांकन तिथि जारी करें। कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा से वार्ता में उन्होंने कहा ऑनस्पॉट नामांकन की प्रक्रिया को सुनिश्चित की जाएगी। सीएम कॉलेज अध्यक्ष कुमार सौरभ ने कहा छात्र छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिनका चयन पत्र निकल गया है उनका नामांकन सुनिश्चित किया जाए। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं अपनी मांगो को लेकर मौजूद थे। इसके बाद उनकी कुलपति से वार्ता हुई, पूर्व विश्विद्यालय अध्यक्ष मुज़्ज़मिल रजा आजमी ने कहा सुदूर क्षेत्र के जो छात्र हैं उनका नाम आने के पश्चात भी उनका नामांकन क्यों रोका गया!
कुलपति से वार्ता में आसिफ कमाल,मुजम्मिल रजा आज़मी, कुमार सौरव, मो. जमशेद, सद्दाक हुसैन,शफी साजिद अली, फरदीन अहमद खान, दुर्गानंद कुशवाहा, इकबाल सहाब मौजूद रहे।
इस आंदोलन में सद्दाक हुसैन,मो जमशेद, दुर्गानंद कुशवाहा, इकबाल सहाब, शफी साजिद अली, अविनेश आनंद, फरदीन अहमद खान, विकास राणा, एहसान इकबाल आदि शामिल रहे।