
केन्द्रीय नेतृत्व ने जो मेरे ऊपर विश्वास किया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरा प्रयास करूंगा उनके विश्वास पर पूरा खड़ा ऊतरने का : संजय सरावगी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
दरभंगा। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह लगातार 6 बार से दरभंगा नगर विधानसभा से विधायक, संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दरभंगा पहुँचने पर सबसे पहले माँ श्यामा माई मंदिर पहुंचे और माँ श्यामा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संजय सरावगी ने कहा पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा केन्द्रीय नेतृत्व ने जो मेरे ऊपर विश्वास किया और इतनी बड़ी जो जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरा प्रयास करूंगा की उनके विश्वास पर पूरा खड़ा ऊतरूगा। जैसे ही इस बात की घोषणा हुई वैसे ही मैं अपने पैत्रिक जिला व अपने घर आकर माँ श्यामा माई से आर्शिरवाद लिया है, यहीं से मुझे शक्ति मिलती है इनके बदौलत ही छठीं बार जीतकर सेवा करने का मौका दिया गया है। उन्होने कहा मैं प्रयास करूं पार्टी का आभार जताते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को धरातल पर लागू करूं, दूसरी तरफ उन्होने कहा एनडीए का जो विधानसभा चुनाव में प्रचंड सरकार बनी है। उसमें समन्वय स्थापित करके भाजपा को और मजबूत करूं इसलिये जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही मां शक्ति के दरवार में हाजिरी लगाकर शक्ति लेने आया हूँ। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नितिन नवीन बधाई देते हुये कहा यह चीज सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को पार्टी सम्मान देती है। इस बात की खबर कार्यकर्ताओ और दरभंगा के लोगो को हुई लोगो ने खुशियाँ मनाई और पटाखा जलाया,एक दूसरे को रंग लगाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर राजू तिवारी, संगीत कुमार, कार्तिकेय कुमार, पोद्दार कुमार सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओ, नेताओं की को ओर से उन्हें बधाई मिल रही है।