अन्य

डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा

दरभंगा। जिलाधिकारी दरभंगा, कौशल कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग (बिरौल/बेनीपुर/दरभंगा-1/दरभंगा-2), स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (दरभंगा-1/बेनीपुर-2), बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण विभाग,बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल,बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, लघु सिंचाई विभाग,नगर विकास बुडको,जिला स्वास्थ्य समिति,बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, जिला शिक्षा कार्यालय,पथ निर्माण विभाग (बेनीपुर/दरभंगा) व जिला कल्याण विभाग आदि विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा किसी योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आती है तो संबंधित विभाग तत्काल पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराएं,ताकि समय पर उसका समाधान कराया जा सके।उन्होंने बताया कुशेश्वरस्थान से फूलतोड़ा सड़क मार्ग की खराब स्थिति को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सहायक अभियंता ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मोर्टेबल बना दिया जाएगा। उन्होंने पथ निर्माण विभाग बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता को सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। पथ निर्माण विभाग बेनीपुर ने अवगत कराया सतीघाट मार्ग को मोटरेबल बना दिया। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि फेकला में भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है और कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया की बेनीपुर प्रखंड परिसर में नया प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा यदि किसी परियोजना में भूमि उपलब्धता या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो संबंधित विभाग उसे लिखित रूप से तत्काल सूचना दें,ताकि समस्या को समय पर दूर किया जा सके, जिलाधिकारी ने सभी अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने,गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।

बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *