स्थानीय

दरभंगा : किरतपुर CDPO कार्यालय में ताला, कर्मचारी नदारद

लोग परेशान, अधिकारी का फोन भी बंद 

बिरौल/दरभंगा (राजकुमार झा) : किरतपुर प्रखंड में संचालित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय मंगलवार को एक बार फिर बंद मिला। दोपहर 2 बजे कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था और सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इससे सरकारी कार्य के लिए पहुंचे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

वर्दीपुर से आए ग्रामीणों ने बताया कि वे जरूरी कार्य के लिए कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां ताला बंद देखकर हैरान रह गए। उन्होंने CDPO रणजीत कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, परंतु उनका फोन भी बंद मिला।

सूचना पर मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी CDPO से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद ही रहा। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार कार्यालय बंद रहने और कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में CDPO रणजीत कुमार ने सफाई देते हुए कहा था कि वे एक अन्य प्रखंड के भी प्रभारी हैं, जिसके कारण प्रतिदिन किरतपुर नहीं आ पाते। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों की अनियमित उपस्थिति पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। हालांकि, एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कर्मचारियों में विभागीय नियमों का भय कम होता दिख रहा है।

लगातार हो रही इस लापरवाही से प्रखंड के आम लोगों में नाराजगी और निराशा बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *