डेस्क :चुनाव सुधार आज लोकसभा में राजनीतिक रूप से गरमागरम बहस का केंद्र बिंदु रहा। सदन ने संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया है। इस चर्चा में चुनाव आयोग की भूमिका, चुनाव प्रचार खर्च में पारदर्शिता, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पर अंकुश, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। वहीं, राज्यसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर चर्चा हुई जहां अमित शाह और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच वार-पलटवार का दौर देखने को मिला। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ और 19 दिसंबर तक चलेगा।
