प्रादेशिक बिहार

किन मुस्लिम देशों में कुंवारी लड़कियों की संख्या अधिक है? और क्यों

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां आज भी लड़कियों की काफी कम उम्र में शादी करवा दी जा रही है तो वहीं कुछ ऐसे देश हैं जहां लड़कियां अपनी मर्जी से शादी नहीं कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में अलग अलग मूवमेंट देखने को मिलें हैं जैसे कि दक्षिण कोरिया में महिलाओं का एक ग्रुप है जो शादी नहीं करना चाहता है उन्हें आजादी चाहिए होती है, उनके हिसाब से शादी करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है.इसके अलावा पुरुषों का बढ़ता हिंसात्मक रवैया ऐसे महिलाओं को शादी न करने के लिए एक विकल्प है, खैर ये तो हो गई दक्षिण कोरिया की बात. चलिए, आपको उन मुस्लिम देश के बारे में बताते हैं जहां सबसे ज्यादा कुवांरी लड़कियां हैं और यह भी बताते हैं कि आखिर ये शादी क्यों नहीं कर रही हैं.

किस मुस्लिम देश में सबसे ज्यादा कुंवारी लड़कियां :एक रिपोर्ट  में जिसमें बताया गया था कि गल्फ रीजन को मिलाकर पूरे अरब में करीब 25 मिलियन यानी कि 25,000,000 ऐसी लड़कियां हैं, जिनकी उम्र 24 साल से ज्यादा है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. इसमें कुछ लड़कियां ऐसी भी थीं जिनकी उम्र 35 साल पार कर चुकी थी. रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, इजिप्ट एक ऐसा देश है जहां अकेले एक तिहाई यानी कि 9 मिलियन स्पिनस्टर्स की संख्या है. स्पिनस्टर्स उनको कहा जाता है ऐसी महिला जिसने कभी शादी नहीं की हो, खासकर जब उसकी उम्र विवाह की पारंपरिक उम्र से अधिक हो गई हो.

इजिप्ट के बाद दूसरे नंबर पर अलजीरिया आता है, यहां कुंवारी लड़कियों की संख्या 4 मिलियन यानी 4,000,000 के आसपास है. इराक में यह संख्या 3,000,000 और यमन में करीब 2 लाख के आसपास है. इसके अलावा सुडान, तुनिसिया और सऊदी अरब में यह संख्या 1.5 लाख के आसपास है. आपको बता दें कि यह रिसर्च साल 2010 में कुवैत के न्यूजपेपर Alrai की तरफ से की गई थी, जिसमें यह आंकड़ा निकलकर सामने आया था.

ये देश भी हैं लिस्ट में :इस लिस्ट में सीरिया और लेबनान का नाम भी शामिल है, जहां कुंवारी महिलाओं की संख्या 70,000 और 45,000 के आसपास है. रिसर्च में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि, जॉर्डन में महिलाओं की औसतन शादी की उम्र 30 साल से बढ़कर 32 साल हो गई है.

क्यों शादी नहीं कर रहीं लड़कियां :महिलाओं के शादी न करने के अलग अलग रीजन हो सकते हैं, जिसमें यह भी है कि अब महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और अपने करियर को पहले प्राथमिकता दे रही हैं, जब तक वे नौकरी न कर लें और खुद को व्यवस्थित न कर लें तब तक शादी न करने का फैसला ले रही हैं. इसके अलावा कई मुस्लिम देशों में शादी करना बेहद महंगा हो गया है… दहेज, गिफ्ट्स और रिसेप्शन जैसे खर्च आम बात हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *