बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में बेगूसराय में एक युवक ने प्रशासन की ओर से घर और चाय की दुकान गिराए जाने के विरोध में अपनी ‘चोटी’ काट लिया।यह घटना लोहिया नगर में हुई, जहां सरकारी अमले ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के कच्चे मकान और दुकानें बुलडोजर से ढहा दीं। इस घटना का वीडियो की सामने आया है।
मोदी-नीतीश से मोह भंग :मिली जानकारी के मुताबिक, चोटी काटने वाले युवक का नाम कुंदन महतो है। कुंदन ने बताया कि वह पिछले 10 साल से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपना आदर्श मानते हुए ‘चोटी’ रखता आया था। वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का भी भक्त था। लेकिन जब सरकारी बुलडोजर ने बिना किसी पूर्व सूचना के उसके घर और चाय की दुकान को जमींदोज कर दिया, तो उसका मोहभंग हो गया।
कुंदन महतो ने कहा, ‘मेरा घर मेरी शान था। जब वही चला गया, तो मुझे यह चोटी भी नहीं चाहिए।’कुंदन ने आगे कहा, ‘मुझे हिंदू धर्म से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अब मुझे ऐसी सरकार नहीं चाहिए। आज मेरे घर पर बुलडोजर चला है, कल मेरे पेट पर चलेगा।’
लोगों का आरोप- प्रशासन ने पहले से कोई नोटिस नहीं दिया :लोहिया नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस कार्रवाई में झोपड़ियां और दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था या नोटिस नहीं दिया। इस वजह से गरीब परिवारों में गहरी नाराजगी है और कार्रवाई के तौर-तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं।
