अन्य उत्तर प्रदेश

लखनऊ : राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से हर महीने हो रहा 30 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन

लखनऊ (नागेंद्र सिंह चौहान)। राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ, सीतापुर रोड लखनऊ में सोलर प्लांट स्थापित हो चुका है l हर महीने करीब 30 हजार यूनिट बिजली का निर्माण हो रहा है। इससे कई चिकित्सीय उपकरणों का भी संचालन हो रहा है।
राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में 156 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। ओपीडी में प्रतिदिन करीब 1000 तक मरीज आ रहे हैं।
सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। हॉस्पिटल को सोलर प्लांट से लैस किया गया है। हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय और ओसीएम पावर प्राइवेट लिमिटेड के बीच करार हुआ है। इसके तहत प्रदेश के 103 चिकित्सालयों में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में सोलर प्लांट से लैस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में 280 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। जो कि ट्रायल पर चल रहा है।
कम्पनी प्रतिनिधि सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अरूण सिंह ने बताया कि सरकार से अनुबन्ध के अनुसार सोलर प्लांट लगाए जा रहे हें। कंपनी सोलर प्लांट की 25 वर्ष देख भाल करेगा। जिसके कम में उत्पादन होने वाले विद्युत का प्रति युनिट 4.85 पैसे के दर से सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी धनराशि सरकार से नहीं ली जाएगी। न ही अन्य कोई खर्च है।
डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में सोलर प्लांट से हर महीने 30 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। हॉस्पिटल के बिजली बिल में करीब एक लाख रुपये की बचत हो रही है। सोलर प्लांट की वजह से 104 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी हो रही है। जिससे पर्यावरण को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई उपकरण भी सोलर प्लांट से तैयार बिजली से चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *