स्थानीय

बिहार: रोहतास पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया 45 करोड़ की अवैध लौटरी और छपाई उपकरण, गिरोह सरगना मनीष कुमार गिरफ्तार

रोहतास:  रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को 45 करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित इब्राहिमपुर में एक राइस मिल में की गई. शाहाबाद रेंज के DIG सत्यप्रकाश और रोहतास एसपी रोशन कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल से ये अवैध कारोबार चल रहा था.

डीआईजी सत्यप्रकाश ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह राइस मिल की आड़ में पिछले डेढ़ साल से अवैध लॉटरी का कारोबार चला रहा था. छापेमारी के दौरान मौके पर 103 मजदूरों को लॉटरी छापते हुए हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. गिरोह का मुख्य सरगना डेहरी का रहने वाला पवन झुनझुनवाला है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

गिरोह का मैनेजर मनीष कुमार गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में राइस मिल के मैनेजर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. मनीष ने बताया कि पवन झुनझुनवाला इस पूरे नेटवर्क का संचालन करता है. गिरोह ने राइस मिल को एक कवर के रूप में इस्तेमाल करते हुए बड़े पैमाने पर लॉटरी छपाई का धंधा किया. छापेमारी में भारी मात्रा में लॉटरी टिकट और उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनमें लॉटरी टिकट- सील पैक 420 कार्टन, खुला पैक 722 कार्टन, सादा कागज (A3 साइज) 830 कार्टन, प्रिंट हुआ कागज- 419 कार्टन, 6 कलर ऑफसेट मशीन, 3 लैपटॉप, 20 कंप्यूटर मॉनिटर, 18 सीपीयू, 22 मोबाइल फोन, 2 कलर प्रिंटर, 1 फोटो कॉपियर और अन्य तकनीकी उपकरण बरामद किए गए.

इन सामग्री और उपकरणों की कुल अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआईजी सत्यप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को पटना से आई STF टीम ने रोहतास पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तीन घरों की तलाशी में लॉटरी विक्रेता होने की पुष्टि हुई. अवैध लॉटरी कारोबार पर सख्त कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के सदस्यों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं- डीआईजी सत्यप्रकाश

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रोहतास पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके. अवैध लॉटरी कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन करता है, बल्कि समाज में आर्थिक असंतुलन भी पैदा करता है. पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *