अन्य

लनामिवि की अभिषद बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर सहमति की लगी मुहर, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत भोगेंद्र झा सरोवर, आइंस्टाइन हॉस्टल तालाब जीर्णोद्धार कमिटी गठित

विद्वत परिषद् से स्वीकृत सी एम कॉलेज में बीएड इंटीग्रेटेड पाठयक्रम को सिंडिकेट ने किया अनुमोदित

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अभिषद की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम 5 बजे हाइब्रिड मोड में कुलपति आवासीय कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में प्रशासनिक और शैक्षणिक मुद्दों से संबंधित पटल पर रखे मदो के संवर्द्धन को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखें। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व में विद्वत परिषद् और वित्त समिति द्वारा लिए गए निर्णयों को सर्वसम्मति से पारित किया। विद्वत परिषद् द्वारा सी एम कॉलेज में बीएड इंटीग्रेटेड पाठयक्रम को स्वीकृति मिलने के बाद आज की सिंडिकेट बैठक में अनुमोदित किया गया। इस अनुमोदन के साथ ही सी एम कॉलेज लनामिवि का पहला कॉलेज बन गया है जहां इंटीग्रेटिड बी एड कोर्स की पढ़ाई होगी। वित्त समिति द्वारा अभिषद सदस्यों को तीन हज़ार और वित्त समिति के सदस्यों को दो हज़ार रुपए मानदेय देने की बात पर सिंडिकेट सदस्यों ने सहमति प्रदान की। कुलपति की अध्यक्षता में समिति ने बीएमए कॉलेज,बहेड़ी के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रो. अशोक कुमार त्रिवेदी की 697 दिनों की असाधारण अवैतनिक अवकाश को विधि सम्मत लिगल राय लेकर पुनः अभिषद के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। आर बी कॉलेज,दलसिंहसराय, समस्तीपुर के भौतिकी विभाग में कार्यरत डॉ अभिषेक बंदोपाध्याय को शॉर्ट टर्म विजिटिंग साइंटिस्ट पॉजिशन हेतु यूनाइटेड किंगडम के विश्वविद्यालय में असाधारण अवैतनिक अवकाश को सर्व- सम्मति से पारित किया। कुलपति ने इस निर्णय को विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता की वृद्धि बताया। राजनगर स्थित विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय प्रांगण में युवा प्रेरणा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने संबंधी मद पर भी विचार किया गया। सदस्यों ने मूर्ति स्थापित करने को लेकर सहमति जताई और नियम – परिनियम के अनुसार कॉलेज से विस्तृत प्रतिवेदन सुपुर्द करने की राय दी। साथ ही मूर्ति की लागत राशि का 50 प्रतिशत कॉलेज और शेष राशि संबद्ध व्यक्ति अथवा संस्था को उठाने पर स्वीकृति प्रदान किया। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में कॉमरेड भोगेंद्र झा सरोवर,आइंस्टाइन हॉस्टल तालाब के घाट सह – सौंदर्यीकरण हेतू तीन सदस्यों की कमिटी बनाई गई है। इस कमिटी में यूनिवर्सिटी डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर और श्रीमती मीना झा, अभिषद सदस्या को 15 दिनों के भीतर रिर्पोट सौंपने की ज़िम्मेदारी दी गई है। अन्य मदों के अंतर्गत आवासीय आवंटन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को भी अनुमोदित किया गया। साथ ही साथ इन्द्र मंदिर के मैदान की दयनीय स्थिति को संज्ञान में लेते हुए पांच सदस्यों की समिति का गठन किया गया। एस्टेट ऑफिसर के संयोजन में डीएसडब्ल्यू, डॉ अमर कुमार, श्रीमती मीना झा और डॉ वैद्यनाथ चौधरी की देख- रेख में जिला प्रशासन से कार्य का मसौदा तैयार कर 15 दिनों के भीतर कुलपति कार्यालय को प्रेषित करने पर भी सर्व सम्मति से विचार किया गया। सिंडिकेट बैठक में सभी निर्णयों को सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा अनुमोदित करते हुए अन्य मद में एस पी सिन्हा रिपोर्ट अंतर्गत फोर्थ फेस के अब्सोर्पशन पर विश्वविद्यालय डीएसडब्ल्यू,प्रॉक्टर, डॉ अनिल चौधरी, प्रो हरि नारायण सिंह, मीना झा की सदस्यता में आगामी 10 दिसंबर को प्रॉक्टर कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने की कवायद पर सहमति बनी। इस बैठक में प्रो बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’, प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रो हरि नारायण सिंह, डॉ धनेश्वर प्रसाद, मीना झा, डॉ अमर कुमार, डॉ अनिल कुमार चौधरी,डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ गुलाम सरवर,वित्त परामर्शी, इन्द्र कुमार और प्रभारी कुलसचिव प्रो विजय यादव उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *