
दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मियों एवं सेवानिवृत कर्मियों के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दसवे दिन भी जारी है धरना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय इकाई एवं शिक्षकेतर कर्मचारी पेंशनर संघ के संयुक्त तत्वाधान में जारी धरना दस वे दिन भी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में लगातार धरना प्रदर्शन चल रहे हैं। धरना पर बैठे सिनेट सदस्य, अंजीत कुमार चौधरी ने कहा ए एस पी और एम ए एस पी अंतर राशि का भुगतान, अनुकंपा पर नियुक्ति, प्रोन्नति, पेंशन का भुगतान जैसी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई। श्री चौधरी ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी है तब तक अनवरत या धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के संरक्षक महासंघ के द्वारा मनोनीत किए गए सीनियर सदस्य, डॉ. अंजीत कुमार चौधरी, संघ के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा, मदन प्रसाद राय , सचिव, सुनील सिंह, प्रवक्ता डॉ. रविंद्र मिश्र, गोपाल उपाध्याय, अभिमन्यु सिंह, सुनील कुमार, राजेश झा, लाल पाठक, महावीर मंडल सहित दर्जनों कर्मचारी इस धरने पर लगातार बैठे हुए हैं।