राष्ट्रीय

Jharkhand में बन सकती है डबल इंजन की सरकार ! BJP नेताओं से Hemant Soren की मुलाकातों से शुरू हुआ अटकलों का दौर

डेस्क :झारखंड की राजनीति इस समय असामान्य हलचल से गुजर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की भाजपा के साथ बढ़ती निकटता से नए राजनीतिक समीकरणों की अटकलें लगातार गहराती जा रही हैं। हालांकि झामुमो, कांग्रेस और राजद, सभी ने राजनीतिक अस्थिरता की खबरों को अफवाह बताया है, लेकिन हालिया घटनाओं की टाइमिंग ने सियासी गलियारों में कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं।हम आपको बता दें कि अटकलों का दौर तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन का राष्ट्रीय राजधानी में लंबा ठहराव और भाजपा नेताओं से कथित मुलाकातों की खबरें सामने आईं। इसी दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना भी घटनाक्रम को और संदिग्ध बनाता दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *