BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट का पता बदल दिया है. अब आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in होगा. अभी तक इसकी वेबसाइट bpsc.bihar.nic.in था. बीपीएससी ने नोटिस जारी करके बताया है कि 15 जनवरी को से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in है.
पिछली वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली सभी जरूरी सूचनाएं, भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षा का रिजल्ट, इंटरव्यू लेटर, कोर्स व अन्य अटैच सूचनाएं अब bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएंगी.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकालता है. जिसके लिए लाखों आवेदन होते हैं. बीपीएससी 70वीं परीक्षा के लिए ही छह लाख आवेदन हुए थे. इसके अलावा आयोग शिक्षकों के भी लाखों पदों पर भर्तियां निकालता है.
बदल चुका है इन वेबसाइट का भी पता
बिहार लोक सेवा आयोग से पहले केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने भी अपनी वेबसाइट का पता बदला था. पर्षद का पता पहले csbc.bih.nic.in था. अक्टूबर में इसे बदलकर esbc.gov.in कर दिया गया था. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग भी अपनी वेबसाइट बदल चुका है. मौजूदा वक्त में https://ssc.gov.in/ यह है.