स्थानीय

दरभंगा : जीविका दीदियों ने प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता को लेकर किए कई कार्यक्रम

दरभंगा (आई ए खान) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन के आदेश के आलोक में स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप कोषांग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड व पंचायत स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं, सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ , संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक जीविका डॉ.ऋचा गार्गी के द्वारा जीविका दीदियों को बताया गया कि आप सभी 13 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान करें तथा दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

सभी जीविका दीदियाँ दरभंगा मतदान केंद्र मोबाइल एप्प का उपयोग कीजिए और अपने आस पास भी इस एप्प के बारे में बताइये।

इस एप्प पर चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी न सिर्फ जानकारी उपलब्ध है, बल्कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी के नाम और कॉन्टेक्ट नंबर आदि भी दिया गया है।

एप्प के माध्यम से जीविका दीदियाँ न सिर्फ अपना मतदान केंद्र देख सकते हैं, बल्कि अपने वोटर लिस्ट को भी यहां से चेक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान का महत्व अधिक है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान आवश्यक है ।
कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं अन्य प्रबन्धक उपस्थित रहे।

इसी प्रकार कलश जीविका महिला संकुल संघ डीहलाही द्वारा हनुमाननगर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,मेंहदी रंगोली बनाकर सदस्यों को जागरूक किया गया।
इसमें संतोष तथा बीपीएम निशांत के साथ 51 सदस्यों ने भाग लिया।

 

IA KHAN