
दरभंगा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, द्वारा एसपी से मिलकर अपनी अपनी समस्याओ रखा और ग्रामीण एसपी द्वारा की गई जन सुनवाई में पहुंचे लोगो की सुनी बाते दिए संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देशग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में सोमवार को जमालपुर थाना-01, मनिगाछी थाना-01, बिरौल थाना-02, अलीनगर थाना-02,बहेडा थाना-01, एवं बहेड़ी थाना-03 कुल-10 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया जिसे गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके पर निराकरण कराया गया। शेष बचे हुए आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।