अन्य

मैथिली में शपथ लेकर विधायकों ने बढ़ाया मिथिला का सम्मान, मैथिली भाषा के उत्थान तथा विकास के लिए संकल्पित हों सभी विधायक : डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा। बिहार विधानसभा के दरभंगा मधुबनी सहित मिथिला क्षेत्र के अधिकतर नव निर्वाचित विधायकों के मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण लिए जाने पर भाजपा ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इन विधायकों को मातृभाषा के सम्मान देने के लिए बधाई दी है।दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने अधिकतर नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा मैथिली भाषा में शपथ लिए जाने को मैथिली भाषा का सम्मान बताते हुए कहा इतनी बड़ी संख्या में नव निर्वाचित विधायकों का मैथिली भाषा के प्रति इस प्रकार का उदगार इस बात को साबित करता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मैथिली भाषा के सर्वांगीण विकास के जितनी पहल की है उसे आगे बढ़ाने के लिए इन जनप्रतिनिधियों को जाति और धर्म के बंधन से ऊपर उठकर प्रयास करना चाहिए। सांसद ने मैथिली भाषा के विकास के लिए पीएम मोदी तथा एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी ने मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल किया। मैथिली भाषा में संविधान का विमोचन किया गया तथा राष्ट्रपति कार्यालय तक की अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई जो साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा विधानसभा में मैथिली भाषा में नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा शपथ लिए जाने की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा आजादी के बाद 1955 में श्यामा कुमारी पासवान ने पहली बार बिहार विधानसभा में मैथिली भाषा में शपथ लेकर जिस परंपरा की नींव रखी थी आज वह केवल वह मिथिला के जनप्रतिनिधियों के लिए राजनीति का अनिवार्य आयाम बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *