आजमगढ़ में पुलिस एक व्यक्ति परवेज को अस्पताल लेकर आई। डॉक्टरों को बताया कि रोड एक्सीडेंट इंजरी है। डॉक्टरों की जांच में बुलेट इंजरी मिली है।
पुलिस के अनुसार- परवेज पशु तस्कर है। एनकाउंटर में उसे 2-3 गोली लगी हैं। उसकी हालत गंभीर है। 18 पशु रिकवर हुए हैं।
