


यतीमखाना दूमदुमा के गठित नई कमिटी में इरशाद हुसैन अध्यक्ष, मज़हर अंसारी सचिव, नेजाम अंसारी कोषाध्यक्ष बनाए गए
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित मदरसा यतीमखाना में पिछले एक महीने से जारी विवाद पर रविवार को आयोजित बड़ी आवामी बैठक के बाद मदरसा परिसर में सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में बैठक हुई। इस बैठक में पुरानी कमिटी से पिछले सारे हिसाब मांगे जिसमे आमदनी और खर्च शामिल है संस्थान की पारदर्शिता को लेकर जवाब-तलब करना चाहा, लेकिन पुरानी कमिटी के सदस्य जिसमे अध्यक्ष, सचिव इस बैठ में नहीं पहुंचे और ना ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस बैठक में शामिल हुए। इसके बाद नई कमिटी का सर्वसम्मति से गठन स्थानीय लोगों की सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसके नई कमिटी के पदाधिकारीयों में इरशाद हुसैन को अध्यक्ष, मज़हर अंसारी को सचिव, नेजाम अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वही कमिटी में चार लोगो को उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसमे मंजर आलम,उस्मान ग़नी, बेलाल अंसारी, अर्शी अंसारी के नाम शामिल है। रविवार को बनाए गए नई कमिटी उपस्थित का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त किया की अब यतीमखाना की व्यवस्थाओं में सुधार होगा तथा बच्चों की देखभाल पहले से बेहतर होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 3–4 वर्षों से मदरसा कमेटी में पारदर्शिता की कमी, आंतरिक मतभेद और आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के कारण विवाद गहराता गया। पुरानी कमेटी पर मदरसे की आय-व्यय का स्पष्ट हिसाब न देने और गबन जैसी गंभीर शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका इस आवामी बैठक को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता सरवर कमाल, रुस्तम कुरैशी,साकिब नज़मी सहित कई युवाओं ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। ये लोग पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लोगों को जागरूक कर रहे थे। 30 नवंबर रविवार को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर यतीम और मिस्कीन बच्चों की हक़ की लड़ाई में साथ देने की अपील कर रहे थे। सरवर कमाल ने बताया वर्ष 2021 से लगातार यतीमखाना की व्यवस्था, बच्चों की सही देखभाल और मदरसे के हिसाब-किताब की पारदर्शिता को लेकर कमिटी पर सवाल उठाते रहे है, लेकिन हर अवसर पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। रुस्तम कुरैशी ने बताया के इस नई कमिटी का लक्ष्य यतिमखाना कमिटी का दावा है अब मदरसे की शैक्षणिक और प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इस बैठक में अर्शी अंसारी, साकिब नजमी, मुन्ना अंसारी, बाबा सहित अन्य मौजूद रहे और उन्होंने बताया के अब यतीमखाना में रहकर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर माहौल और कार्य हो वातावरण तैयार किया जाएगा।