
महात्मा गांँधी शिक्षण संस्थान छात्रों द्वारा प्रदर्शनी में बेहतर करने वाले को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया
दरभंगा। लहेरियासराय स्थित महात्मा गांँधी शिक्षण संस्थान,बंगाली टोला आयोजित हुई विज्ञान,कला एवं हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का उदघाटन कृष्णानंद सदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार, बिहार बाल विज्ञान अनुसंधान कार्यक्रम के जिला समन्वयक राम बुझावन यादव रमाकर, केंद्रीय विद्यालय दरभंगा के कला शिक्षक राजू कुमार, विद्यालय के चेयरमैन हीरा कुमार झा और प्राचार्य श्रावणी शिखा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने मिथिला की पाग और चादर पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रावणी शिखा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन हीरा कुमार झा ने अपने स्वागत उद्बोधन में आज के बदलते जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सिर्फ अध्ययन और रोजगार के स्रोत के रूप में ही नहीं बल्कि दैनिक जीवन में आत्मसात करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। डी ई ओ कृष्णानंद सदा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी नव सृजनात्मक सोच को सराहने के साथ-साथ इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार ने बच्चों में उत्सुकता पैदा कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हम कौशल निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रदर्शों की सराहना करते हुए जीतने से सीखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि राम बुझावन यादव रमाकर ने अपने संबोधन में कहा इस तरह का कार्यक्रम विद्यार्थियों में श्रृजनशीलता को निखारने का काम करती है। साथ ही वैज्ञानिक सोच को लोकप्रिय बनाती है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर जाकर ही हम विकसित राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि राजू कुमार ने कहा यह प्रदर्शनी विज्ञान और कला के प्रति बच्चों में लगन पैदा करती है, जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करता है। प्राचार्य श्रावणी शिखा ने विज्ञान प्रदर्शनी के प्रति बच्चों में उत्पन्न क्रियाशीलता की सराहना की और बच्चों से लगनशीलता के साथ ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में शामिल विज्ञान एवं कला के सभी प्रदर्शों में से वर्गवार सर्वोत्कृष्ट प्रदर्श को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सी सी ए प्रभारी पलक मिश्रा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संचालन में विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार एवं संजीव कुमार, वरिष्ठ शिक्षक राज किशोर झा,अकबा साहिल, स्वाति कुमारी, मुकुल कुमार, शालिग्राम मिश्र, जयंत कुमार झा, उदय कुमार सिंह, हीरेन्द्र नारायण चौधरी, सुभाष कुमार, उजमा परवीण, उषा प्रभा, कल्पना कुमारी, सीमा कुमारी, प्रतिमा सिंह सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ, संजय कुमार राय सहित सभी कर्मचारियों का अतुलनीय योगदान रहा। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर के झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।