अंतरराष्ट्रीय

भारत ने ‘रोमियो’ को लेकर USA के साथ किया ₹7,995 करोड़ का रक्षा समझौता

भारत और अमेरिका ने भारतीय नौसेना की MH-60R ‘Romeo’ हेलिकॉप्टर फ्लीट के लिए पाँच साल का सस्टेनमेंट सपोर्ट एग्रीमेंट साइन किया है.

MH-60R की प्रमुख विशेषताएँ :
• एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) क्षमता
• एंटी-सरफेस वारफेयर (ASuW)
• उन्नत सोनार, मल्टी-मोड रडार व इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट
• टॉरपीडो, मिसाइल और मशीन गन से लैस
• जहाज़ों और तटीय सुरक्षा अभियानों में हाई-एंड परफॉर्मेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *