दरभंगा। राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, मो. अली अशरफ फातमी की ओर से प्रेस बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से दरभंगा और पूरे बिहार मे बिहार सरकार के पदाधिकारियों के द्वारा सड़को से अतिक्रमण, सड़क जाम की समस्याओं को लेकर सड़को से अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने कहा देखिए हमें मालूम था ज़ब से ये सरकार आई है तब गरीबो के खिलाफ काम कर रही है मै सरकार के इस तरह के कार्यों की निंदा करता हूँ। सरकार जिला प्रशासन और नगर निगम के सहारे गरीबो पर जुल्म कर रही है, रोज कमाने खाने और किसी तरह अपने से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे छोटे ये गरीब लोगो को 5 किलो राशन और 10 हजार मे घर नहीं चलता उन्हें रोज कमाने परते है। सड़को पर रोज कमाने वाले लोगो को सिर्फ दरभंगा ही बल्कि पूरे बिहार मे बुलडोजर गरीबो पर उनके रोजगार छीने जा रहे है, यह सरकार तानाशाह की तरह काम करना शुरू कर चुकी है। यह इस तरह की कार्यवाही गलत है कार्यवाही ही करनी तो उन पदाधिकारियों पर करें जो लाखो करोड़ो का गबन करते है, उनका करें जो अपराध को बढ़ावा देते है, सरकार एक ओर रोजगार देने की बात करती है तो वही दूसरी ओर जो छोटे मोटो रोजगार कर अपना और अपने परिवार को खिलाते है उन्हें ही बेरोजगार बनाया जा रहा है। सरकार तानाशाह हो गई है, अपराध, लूट, हत्या, बेरोजगारी पलायन को रोकने की जगह गरीबो और जो लोग रोजगार बिहार मे अपने परिवार के साथ रहकर रोजगार करते है। उन्हें रोजगार करने से रोका जा रहा है, जो लोग सड़क किनारे दुकान लगाकर या ठेला लगाकर छोटे मोटे रोजगार करने की कोशिश करते है और अपना घर चलाते है उन्हें हटाने से पहले कोई उनके लिए सरकार व्यवस्था करें या फिर नौकरी दे यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। श्री फातमी ने कहा सरकार झूठ पर झूठ बोलती है यही काम ज़ब आपको करना ही था तो इलेक्शन के पहले करते इलेक्शन के बाद ही क्यों? सिर्फ 5 किलो अनाज और 10 हजार मे घर नहीं चलता है जो वोट आपको मिला है उसका मान रखिए, गरीबो के हक मे काम कीजिये यही सरकार का काम होता है। याद रखिये इनमे से एक भी गरीब की आह लग गई तो आप बर्बाद हो जाओगे इनमे वे कौन लोग है? ये वो लोग है जो सड़क के किनारे सब्जियाँ की दुकान लगाते है, चाय की दुकान वाले है, फल की दुकान वाले है और ये वही लोग है जो रोज कमाते है तो खाते है यह वही लोग है जिन्होंने किसी की भी सरकार बनाने मे और गिराने मे अहम रोल निभाते रहे है। इसलिए कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे किसी के पेट पर लात मारा जाता है तो इससे बड़ा जुल्म और आह कुछ नहीं हो सकता है। दरभंगा मे अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूरे शहर मे जगह जगह किया जा रहा है और कई दिनों से सैंकड़ो परिवार बेरोजगार हो चुकी है और लोग परेशान है। किसी को उजारने से पहले उसके लिए दूसरे रास्ते बनाए जाने चाहिए फिर इस तरह के कदम उठाने चाहिए। सरकार को चाहिए की इनके लिए सरकारी जमीन पर मार्केट बनाकर दुकाने दी जाए इससे बेरोजगारी बढ़ने की जगह रोजगार बढ़ेंगे और असल मे हमारा जिला हमारा राज्य और हम सही मायने मे तरक्की कर सकेंगे किसी को उजारकर आज तक कोई समाज कोई राज्य तरक्की नहीं कर पाया है।